कर्ण मिश्र, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ रविंद्र सिंह कुशवाह के बैंक खाते और लॉकर को खंगालने आज ईओडब्ल्यू की टीम सिटी सेंटर स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंची. जहां ईओडब्ल्यू (EOW) ने एसडीओ रविंद्र सिंह कुशवाहा को भी अपने साथ लेकर गई. एसडीओ कुशवाहा के बैंक लॉकर में ईओडब्ल्यू (EOW) को लगभग 14 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं.
मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) ने एसडीओ रविंद्र कुशवाह के अन्य ब्रांच और बैंक में स्थित छह बैंक अकाउंट को भी फ्रीज कराया. साथ ही बैंक प्रबंधन से अकाउंट ट्रांजेक्शन की जानकारी भी मांगी गई है.
यह भी पढ़ें : MP में होगा एयरपोर्ट विस्तार और बढ़ेगी कनेक्टिविटी, CM शिवराज और सिंधिया की हुई अहम चर्चा
डीएसपी सतीश चतुर्वेदी के मुताबिक एसडीओ रविंद्र सिंह कुशवाह की बेनामी संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर टीम ने रेड मारकर बीते शुक्रवार को कार्रवाई शुरू की थी. इस दौरान डबरा ग्वालियर और प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई अन्य स्थानों पर मकान प्लॉट और कृषि भूमि के दस्तावेज मिले थे. वहीं लगभग साढ़े तीन लाख नगद और सोने चांदी के आभूषण घर से भी बरामद हुए थे.
यह भी पढ़ें : चयनित शिक्षकों की गुहार सुनने मंत्रीजी के पास समय नहीं, पुलिस ने खदेड़ा, 3 साल बाद भी नहीं मिली ज्वाइनिंग
डीएसपी ने बताया कि अभी तक ईओडब्ल्यू (EOW) की कार्रवाई के दौरान लगभग 20 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति की जानकारी हाथ लगी है. वहीं जैसे ही अन्य बैंक अकाउंट की जानकारी बैंक प्रबंधन ईओडब्ल्यू को देगी, वैसे ही इस जांच के अन्य पहलुओं पर से पर्दा उठ सकेगा. फिलहाल ईओडब्ल्यू(EOW) इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : प्रदेश के 23 हजार पंचायतों में काम रहेगा ठप्प, जनपद सीईओ से लेकर रोजगार सहायक तक हैं हड़ताल पर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक