दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिले के हर ग्राम पंचायत में शासन की योजनाओं के तहत मुक्तिधाम बने हुए हैं लेकिन उचित व्यवस्थाएं नहीं होने के चलते यह मुक्तिधाम सिर्फ शो पीस बनकर रह गए हैं। ताजा मामला जनपद पंचायत चांवरपाठा के ग्राम पंचायत ढिगसरा का हैं जहा शासन की योजना के तहत मुक्तिधाम तो बनाया गया लेकिन मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए सड़क नही बनाई गई और इसी समस्या के चलते वारिस के समय में लोग मुक्तिधाम नहीं पहुंच पाते।

अच्छी खबरः नर्मदा का पानी पहुंचा उज्जैन, गंभीर जल संकट से लोगों को मिलेगी राहत

मुक्तिधाम तक रोड बनाने की गुहार

सड़क के अभाव में घर के पास स्थित जमीन पर ही मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर होते हैं। इस गांव के लोगों ने मुक्तिधाम तक रोड बनाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार तो लगाई है लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ और अब ग्रामीण परेशान होते दिख रहे हैं। बहरहाल अब देखना होगा की नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत में बने मुक्तिधाम की उचित व्यवस्था शासन कब तक कर पाता हैं या फिर यूं ही मुक्तिधाम सिर्फ शो-पीस बने रहेंगे। जानकारी संतोष शर्मा और शंकर लाल शर्मा ग्रामीण ने दी।

कपड़ा व्यापारी के घर बड़ी चोरीः रस्सी के सहारे बालकनी से घर में घुसे और 50 लाख के माल कर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H