मुकेश महेता, बुधनी। सीहोर के बुधनी विधानसभा में उपचुनाव संपन्न हो चुके हैं. ईवीएम मशीनों में प्रत्याशियों की किस्मत बंद हो गए हैं. जिसे स्ट्रांग रूम में रखा गया है. 23 नवंबर को मतगणना होनी है. इससे पहले स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की थ्री लेयर में सुरक्षा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- अधीनस्थों से परेशान IAS की पीड़ाः CM से लगाई गुहार, लिखा- अवकाश के दिनों में अधिकारी नहीं उठाते फोन

सुरक्षा के पहले स्तर पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं दूसरे स्तर पर एसएफ और तीसरे स्तर पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा स्ट्रांग रूम मे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. मतगणना के लिए 24 टेबल लगाई गई है. जहां लगभग डेढ़ सौ कर्मचारी मतगणना करेंगे. जो कि 13 राउंड में की जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m