रणधीर परमार, छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शात्री ने सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा को लेकर पूरी जानकारी दी है. उन्होंने ‘हिन्दू जगाओ यात्रा’ को लेकर अपना पूरा मकसद बताया है। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि इस यात्रा का मकसद जात-पात के भेद को खत्म करने और कट्टर हिन्दू बनाने का प्रयास करना है। यात्रा के कुछ घंटे पहले Lalluram.com से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है। बातचीत के अंश इस प्रकार है।

सवाल– यात्रा का उद्देश्य उम्मीद और मकसद ?

जवाब 1– उद्देश्य यही है हमारा जात-पात को मिटाने के लिए भारत के साथ-साथ विदेश में रहने वाली हिंदुओं को सपोर्ट करना है। हिंदू एकता का उनको बोल दिखाना है उम्मीद हमें यह है कि हिंदू हर हाल में एक होंगे मकसद यही है कि भारत से हर हाल में चार-पांच के भेदभाव को मतकर भारत को भव्य और हिंदू राष्ट्र बनाना है।

सवाल 2– छतरपुर में इसकी पहले कई यात्राएं हुई है और देश में भी इसके पहले कई यात्राएं हुई है देश में कई जगह चुनाव चल रहे हैं उसके बीच में आपकी यात्रा की चर्चा पूरे देश में है आपको क्या लगता है कौन हिंदू सो रहे हैं ?

जवाब–भैया हमारे मध्य प्रदेश में चुनाव हो गए हैं यहां का मुख्यमंत्री बन गया है और देश में प्रधानमंत्री भी बन गया है अगर हम चुनाव के चक्कर में हम अपने हिंदुओं को तो ना मिटा दें अपनी संस्कृति को तो ना मिटा दें, मंदिर मिट रही है मंदिरों पर कब्जे हो रहे हैं मस्जिद बनाई जा रही हैं, हिंदुओं को बर्बाद किया जा रहा है, डराया जा रहा है, लव जिहाद हो रहा है, घर के घर बर्बाद हो रहे है, बेटियां भाग रही है इसलिए हमें लगा कि अब सिर्फ मन की बात से या पर्चा बनाने से देश का भला नहीं होगा। अब हमें पूरे देश का पर्चा बनाना पड़ेगा।

सवाल 3– पूरे देश से लोग आ रहे हैं विदेश से भी लोग आ रहे हैं क्या लगता है आपको कितनी भीड़ होने वाली है यात्रा में ?

जवाब– यह यात्रा किसी को भीड़ दिखाने के लिए नहीं है यह यात्रा हिंदुओं को जगाने के लिए है। देश से जात-पात को मिटाने के लिए है, इस यात्रा का मकसद है कट्टर हिंदू जगह अपने घर से बाहर निकले। हम इस यात्रा में देखना चाहते हैं कि हिंदू कौन-कौन है जो अपने अधिकारों के लिए घर से बाहर निकलता है।

सवाल 4– आपने कहा बच्चे दो ही अच्छे फिर उनके 30 क्यों?

जवाब– गलत क्या कह दिया उनके 12-12 और 14- 14 बच्चे हो रहे हैं पूरी क्रिकेट की टीम घर में बना लेते हैं। हमने ठीक कहा जब बच्चे दो ही अच्छे तो फिर सबके लिए दो। देखो पीछे से आवाज आ रही है, तेल लगा लो डावर का नाम मिटा दो बाबर का।

सवाल 5–ओवैसी ने कहा 15 मिनिट पुलिस हटा दो?

जवाब–हटा दो 15 मिनट के लिए उनके लिए 5 मिनट के लिए हमारे लिए हम हिंदू एक होकर दिखाएंगे, हम किसी के ऊपर हमला नहीं करेंगे हम हिंसावादी नहीं है, हम अहिंसा के पुजारी हैं, हम आपकी चैनल के माध्यम से कहना चाहते हैं वह बात अलग है कि कोई काट कर चला दे। हम इस देश में दंगा नहीं गंगा चाहते है, हम इस देश में एकता चाहते है, हम इस देश में हिंदू मुसलमान नहीं चाहते। लोगों ने बना दिया है हम तो यहां खड़े होकर सिर्फ और सिर्फ हिंदू की बात करते हैं।

सवाल 6–कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा यह यात्रा बीजेपी प्रायोजक यात्रा है?

जवाब –नहीं इसमें तो कांग्रेस के लोग भी शामिल हो रहे हैं इसमें भाजपा के लोग भी शामिल हो रहे हैं इसमें समाजवादी पार्टी के लोग भी शामिल हो रहे हैं इसमें राष्ट्रवाद की बात करने वाले लोग शामिल हो रहे हैं, हम किसी पार्टी के नहीं हैं हम सबके हैं हम आपकी चैनल पर कह रहे हैं हमें किसी एक पार्टी को वोट भी नहीं दिलाना है हमको सिर्फ हिंदुओं को जगाना है।

21 नवंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर त्रिपुंड चंद्र अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m