सुधीर दंडोतिया, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को अनुशासन समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें बीजेपी ने तय किया है कि जो नेता और कार्यकर्ता पार्टी से निष्कासित हैं उन्हें सक्रिय सदस्य नहीं बनाया जाएगा। इसके अलावा जिन नेताओं, कार्यकर्ताओं के विरुद्ध शिकायतें हुई हैं, उनके मामले में चर्चा के बाद तय हुआ है कि जल्द फैसले लिए जाएंगे।

इसके अलावा बैठक में पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करने वाले और संगठन की लाइन से हटकर काम करने वाले मामलों पर भी चर्चा की गई। अब तक संगठन को जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कम्प्लेन मिली हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई के मामले में भी इसमें चर्चा हुई।

बैठक में ये नेता हुए शामिल

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, अनुशासन समिति के संयोजक वेदप्रकाश शर्मा, समिति के सदस्य जगदीश अग्रवाल एवं देवीलाल धाकड़ शामिल हुए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m