बड़वानी. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा खुद को अधिकारी बताकर ठगी करने का मामला सामने आया है. एक युवती की सूझबूझ से ठगी के पहले ही फर्जी अधिकारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसके पास से प्रेस और पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड सहित प्रेस लिखे कार को जब्त कर लिया है. वहीं युवक फरार बताया जाता रहा है. पुलिस ने युवक के खिलाफ 420 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
खुद को अधिकारी बताकर युवती से ठगी का प्रयास
जानकारी के अनुसार खुद को कोटक महेंद्रा का अधिकारी बताकर बड़वानी निवासी युवती से ठगी के प्रयास किया था. पुलिस के अनुसार राजपुर निवासी रेहान खान नामक युवक द्वारा बड़वानी की युवती को ऊंचे ओहदे का रुतबा दिखा कर पहले झांसे में लिया. इसके बाद अच्छी जगह नौकरी दिलाने के नाम पर उससे रुपये ऐंठने का प्रयास किया गया. युुवती उसके झांसे में नहीं आई और पुलिस में शिकायत कर दी.
पुलिस कर रही युवक की तलाश
हालांकि पुलिस के पंहुचते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसकी कार को जब्त कर लिया. कार की तलाशी लेने पर प्रेस सहित पुलिस का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है. साथ ही अन्य कई प्रकार के दस्तावेज भी मिले है. थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि आरोपी रेहान के खिलाफ 420 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है.