अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन की माधवनगर पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख 97 हजार रुपये के नकली नोट और नकली नोट तैयार करने का पूरा सामान जब्त किया है। जब्त सामग्री में CPU, कलर प्रिंटर, बटर पेपर, केमिकल, स्केल, कटर और मोबाइल फोन शामिल हैं।

READ MORE: MP स्टेट साइबर पुलिस का ऑपरेशन FAST: 20 जिलों में 94 फर्जी सिम विक्रेताओं पर कार्रवाई, 44 गिरफ्तार 

पुलिस को यह सफलता फरियादी होरीलाल प्रजापति की शिकायत के बाद मिली। उन्होंने बताया कि उनकी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से वॉशिंग मशीन और मोबाइल खरीदने आए एक ग्राहक दुर्गेश डाबी ने उन्हें 23 हजार रुपये नकली नोटों में भुगतान किया। मामले की जांच में दुर्गेश से पूछताछ हुई तो पूरा गिरोह बेनकाब हो गया।

पुलिस ने दुर्गेश के साथियों शुभम कडोदिया और शेखर यादव को भी गिरफ्तार किया। आगे की जांच में यह सामने आया कि नकली नोट छापने का काम कमलेश और प्रहलाद के जरिए हो रहा था, जबकि इस गिरोह का मास्टरमाइंड सुनील पाटिल पहले से ही देवास जेल में नकली नोट के मामले में बंद है।

READ MORE: सजा पूरी होने पर भी जेल में रहा शख्स… सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार को दिया 25 लाख मुआवजा देने का आदेश, दोषी ने 4 साल 7 महीने ज्यादा जेल में काटे

आरोपी कमलेश और प्रहलाद पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जेल जा चुके हैं, जबकि सुनील पर नकली नोटों से जुड़े कई केस पहले से दर्ज हैं। तीनों आरोपी जमानत पर बाहर आने के बाद दोबारा इस धंधे में सक्रिय हो गए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H