प्रहलाद सेन, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण से बड़ी संख्या में लोगों की मौतें भी हो रही है. कोरोना का खौफ ऐसा कि लोग अपने परिजनों की अस्थियां भी नहीं ले जा रहे, जिसकी वजह से श्मशान घाट में हड्डियों का ढेर लगता जा रहा है.  ग्वालियर के श्मशान घाटों का भी ऐसा ही नजारा है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने पर अंतिम संस्कार के बाद परिजन अस्थियां लेने नहीं आ रहे हैं.

दरअसल ग्वालियर में कोरोना वायरस से लगातार मौतें हो रही है. वहीं मरीजों की मौत होने पर अंतिम संस्कार के बाद परिजन अस्थियां लेने नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते नगर निगम के कर्मचारियों के लिए मृतकों की अस्थियां परेशानी का सबब बन गई हैं. आलम ये है कि मुक्तिधाम में अस्थियों का ढ़ेर लग गया है.

कर्मचारियों का छूट रहा पसीना       

शहर के मुक्तिधाम में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का शव पहुंच रहा है. जिसका नगर निगम के कर्मचारी कोविड गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार तो कर रहे हैं लेकिन अंतिम संस्कार के बाद बची हुई अस्थियों को मृतकों के परिजन लेने नहीं आ रहे हैं. जिससे उनके सामने एक और परेशानी आन पड़ी है. इन अस्थियों को संभालने में नगर निगम कर्मचारियों का पसीना छूट रहा है. हालांकि कर्मचारियों ने अस्थियों को डस्टबिन में रख रहा है.

परिजन नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

लगातार हो रही मौतों से श्मशान घाट के अंदर चारों तरफ कोने- आतरों में मृतकों की अस्थियों का ढ़ेर दिखाई दे रहा हैं. वहीं मृतकों के परिजन भी इस महामारी के चलते पिंड दान आदि क्रिया के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. हालांकि इस समस्या निपटने के लिए नगर निगम अब अस्थि विसर्जन की व्यवस्था भी करेगा. जिससे जगह खाली हो सके.