नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी में किसानों और ग्रामीणों ने बिजली और सिंचाई की समस्या को लेकर बुधवार को चक्काजाम कर दिया। यहां खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तीनटोला-नवेगांव में आसपास के दर्जनभर से अधिक गांव के किसान मजदूर सहित ग्रामीण लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर चक्का जाम कर दिया। क्षेत्र में जारी बिजली कटौती बंद करने और किसानों को पर्याप्त पानी मुहैया कराने की मांग की जा रही है। 

READ MORE: जनता की सरकार… सीएम डॉ मोहन यादव ने लॉन्च किया नया APP, एक क्लिक में मिलेंगे ये फायदे

किसानों के इस धरना प्रदर्शन को वारासिवनी विधायक विवेक पटेल का भी समर्थन मिला और मौके पर पहुंचकर ग्रामीण व किसानों के साथ धरना प्रदर्शन मे शामिल हो गए। प्रदर्शन की सूचना पर राजस्व व विद्युत अधिकारियों व तीन थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास भी किया। 

यह क्षेत्र के ग्रामीण और किसानों की समस्या का विषय- विधायक 

विधायक विवेक पटेल ने कहा कि यह क्षेत्र के ग्रामीण और किसानों की समस्या का विषय है। बिजली कटौती अनवरत जारी है, जिसे रोकी जाए। बिजली की आपूर्ति नहीं होने से क्षेत्र के तमाम कार्य प्रभावित है। किसानों की फसलों में सिंचाई नहीं हो रही है। लघु व अन्य सभी व्यवसाय बंद है, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है। आंदोलन किसी राजनीतिक दल का नहीं बल्कि आम लोगों का है और जिसे वह अपना पूरा समर्थन देते हैं। इसी तरह से भाजपा नेता विक्रम देशमुख ने भी किसानों के इस प्रदर्शन को समर्थन देते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा किसी तरह की सुनवाई नहीं करने के चलते यह आक्रोश अब जाकर सड़कों पर फूटा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H