सुशील खरे, रतलाम। जिले के जावरा में किसानों ने लहसुन से भरे दो ट्रक पकड़े हैं। किसानों का आरोप है कि यह चीन की प्रतिबंधित लहसुन है जो भारत में अफगानिस्तान के रास्ते लाई जा रही है। जबकि अफगानिस्तान में लहसुन का उत्पादन ही नहीं होता है। किसान नेताओं की मानें तो 2014 से देश में चीन की लहसुन प्रतिबंधित है। ऐसे में यह लहसुन विदेशों के माध्यम से भारत लाई जा रही है जिससे लहसुन के प्रति क्विंटल दामों में 10 से 15 हजार रुपए की गिरावट दर्ज की गई है।

अटारी बॉर्डर से यह लहसुन बेंगलुरु ले जाए जा रही थी। लहसुन के ऊपर अफगानिस्तान के व्यापारी का टैग लगा हुआ है। किसानों ने जावरा बाइपास पर दो ट्रक को पकड़ा है। जिसे सुरक्षा के बतौर औद्योगिक थाना में खड़ा करवाया गया है। आज इन लहसुन के सैंपल लिए जाएंगे। औद्योगिक थाना जावरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है जबकि रतलाम के किसान नेता आज इस मामले को लेकर जावरा में बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है। जानकारी दुर्गा प्रसाद स्थानीय किसान ने दी।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः एसडीएम का ड्राइवर तीन लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, कलेक्टर ने SDM को पद से हटाया,

अन्नदाताओं का विरोध प्रदर्शन: चाइनीज लहसुन बंद कराने पर अड़े किसान, जीतू पटवारी भी धरने पर बैठे

अमित कुमार एसपी

मक्के की आड़ में गांजे की खेती: पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया पौधा, आरोपी की तलाश में जुटी खाकी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m