संदीप दीक्षित, गुना। गुना में एक किसान और उसकी पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला कर डकैतों ने लाखों रुपये का सोना और 2 लाख रुपये नगदी ले गए। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
इसे भी पढ़ें ः लापरवाह सिस्टमः बेटी के शव को 35 किमी पैदल चलने को मजबूर हुआ लाचार पिता, खाट पर लाद कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा अस्पताल
जो जानकारी आई है उसके मुताबिक आरोन थाना क्षेत्र के रुसल्ला गांव में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात हथियारबंद डकैतों ने किसान शिवराम सिंह रघुवंशी के घर धावा बोल दिया। डकैतों ने किसान और उसकी पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी फरसा से जानलेवा हमला किया, जिसमें दोनों लहूलुहान हो गए। जिसके बाद डकैतों ने घर में रखे तकरीबन 40 तोला सोना और 2 लाख रुपये नगदी लेकर फरार हो गए।
किसान के मुताबिक बीती रात तकरीबन 1 से डेढ़ बजे वो अपनी भतीजी की शादी से अपने फार्म हाउस वापस लौटा। जैसे ही उसकी आंख लगी बड़ी संख्या में डकैत छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हो गए। लाठी, फरसा, कुल्हाड़ी और बंदूक रखे हुए डकैतों ने उन पर हमला कर दिया। इसी दौरान दूसरे कमरे में मौजूद उनके परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों को फोन कर घटना की सूचना दिये। जैसे ही रिश्तेदार अपनी-अपनी गाड़ियों में पहुंचे वैसे ही सभी बदमाश सोने के जेवरात और नगदी लेकर छत के रास्ते फरार हो गए।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां किसान शिवराम सिंह के सर पर 17 टांके लगे। किसान के मुताबिक पुलिस ने उन्हें बदमाशों की कई तस्वीरें दिखाई जिसमे की 3 बदमाशों को उन्होंने पहचान लिया है।
बताया जा रहा है कि डकैती डालने वाले पारधी समुदाय के हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें