हेमंत शर्मा, इंदौर। भाजपा नेता धीरज ठाकुर के खिलाफ फर्जी केस की साजिश में नाम आने के बाद बिल्डर अश्विन डोसी अब किसानों के निशाने पर है। मंगलवार को सांवेर तहसील के बजरंग पालिया गांव के कई किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और बिल्डर डोसी और उसके साथियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत सौंपी।

एक हादसे में उनकी मौत हो गई

किसानों का आरोप है कि उन्होंने अश्विन डोसी की कंपनी लोहितांग डेवलपर्स से कॉलोनी डेवेलपमेंट को लेकर समझौता किया था। लेकिन डेवलपर्स ने न तो तयशुदा शर्तों के मुताबिक कोई निर्माण कार्य शुरू किया, न ही ज़रूरी अनुमति या नक्शा पास करवाया। इसके उलट, जब किसानों ने सवाल उठाए, तो उन्हें धमकाया जाने लगा। किसानों का ये भी दावा है कि दबाव और तनाव के चलते स्व. जीवन सिंह, जिनकी जमीन भी इस विवाद में शामिल थी, नशे के शिकार हो गए और एक हादसे में उनकी मौत हो गई।

नाबालिग का अपहरण और बंधक बनाकर दुष्कर्म मामलाः यूपी के बांदा से गिरफ्तार 2 आरोपियों में 1 मुंहबोला मामा

किसी दिन कोई बड़ी अनहोनी हो सकती

पीड़ित किसानों तेजूबाई, ललिताबाई और मृतक जीवन सिंह के पुत्र जयसिंह ने आरोप लगाया कि बिल्डर के लोगों किरतेश राठौर, आशीफ खान, शाकीर और निक्की ने उन्हें लगातार धमकाया और जान से मारने की चेतावनी दी। किसानों ने बताया कि विकास कार्य के नाम पर उन्हें जमीन से बांधकर रखा गया है, न खेती कर पा रहे हैं न कोई और उपयोग कर पा रहे हैं। उनका जीवन संकट में है, और अब उन्हें अपनी जान का भी डर सताने लगा है। कलेक्टर को दिए आवेदन में किसानों ने साफ कहा है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी भी दिन कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।

हनीमून इन शिलांग: बड़े परदे पर दिखेगी ‘राजा रघुवंशी’ की मर्डर मिस्ट्री, भाई विपिन और डायरेक्टर के बीच

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H