अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में किसानों ने विक्रम उद्योगपुरी फेस-2 को लेकर विरोध का बिगुल फूंक दिया है. आज बुधवार को 7 गांवों के अन्नदाताओं ने ट्रैक्टर रैली निकालकर विरोध जताया. जिसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

दरअसल, उज्जैन के देवास रोड पर स्थित विक्रम उद्योगपुरी में बढ़ते निवेश को देखते हुए सरकार ‘विक्रम उद्योग पूरी का फेस- 02’ लाने जा रही है. अभी तक विक्रम उद्योगपूरी 492 हेक्टेयर जमीन पर विकसित है. लेकिन तेजी से उद्योगपतियों की बढ़ती रूचि के कारण ये जगह भर चुकी है. वहीं अब विक्रम उद्योगपूरी फेस-02 लाने तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कृषि मंत्री के गृह जिले में खाद की किल्लत: DAP की जगह दी जा रही नैनो उर्वरक, कांग्रेस बोली- किसानों के साथ कर रहे छलावा

इसको लेकर आसपास के गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. योजना से प्रभावित होने वाले 7 गांव के किसानों की भूमि अधिग्रहण के विरोध में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. विक्रम उद्योगपुरी से सैकड़ों की संख्या किसान ट्रैक्टर और अन्य वाहनों पर सवार होकर रैली नागझिरी, तीन बत्ती, चौराहा, टावर चौराहा, दशहरा मैदान होते हुए कोठी पहुंची. जहां किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इस योजना पर आपत्ति दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- कौन सुनेगा किसानों की पुकार ? लोन लेकर प्राइवेट कंपनी से बीज खरीद कर की बुवाई, काटने के समय फसल ही नहीं हुई तैयार, अह मदद के लिए लगा रहे चक्कर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m