इमरान खान, खंडवा। कलेक्टर जनसुनवाई में संयुक्त किसान संगठन ने बीमा राशि की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। किसानों का कहना था कि खरीब सीजन 2024 में फसलों को नुकसान हुआ और उत्पादन भी कम आया है। बीमा कंपनी सेटेलाइट सर्वे के द्वारा फसलों की नुकसानी गणना कर रही है, जबकि सेटेलाइट से नुकसान और उत्पादन की गणना संभव नहीं है। इसलिए सेटेलाइट सर्वे बंद कर पटवारी को भेजकर फसलों का सर्वे कराया जाए। किसानों ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर फल, सब्जी और दूध जैसी चीज रोककर शहर की सड़कों पर ट्रैक्टर उतार कर चक्काजाम करेंगे।

संयुक्त किसान संघ ने कहा कि खरीब सीजन 2024 में लगातार बरसात के कारण सोयाबीन, कपास, मक्का और प्याज फसल को नुक्सान हुआ है। लगभग 60% से ज्यादा नुकसान और उत्पादन भी कम आया है। पटवारी हल्का अनुसार क्राप कटिंग प्लांट में आमदनी 20 से 30 पैसे हो रही है। जिसे जिले के किसानों को कृषि की लागत भी नहीं निकल पा रही है। सरकार को चाहिए कि बीमा कंपनी से राशि दिलाई जाए। फसलों के औसतन उत्पादन का सही आंकलन पटवारी हल्का से ही सम्भव है। साल 2023 और 2024 दोनों सीजन की फसलों को बारिश से नुकसान हुआ था, किसानों को उसकी भी क्षतिपूर्ति दी जाए।

‘बैंक कर्मचारियों के बच्चों से निकाह मत करो’: दारूल उलूम देवबंद इस्लामिक संस्था का फतवा,

काशीराम बडोले, अपर कलेक्टर
नरेंद्र पटेल, किसान प्रतिनिधि

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m