उमेश यादव, सागर। सरकार के लाख दावे के विपरीत प्रदेश के कई जिलों में खाद की किल्लत बनी हुई है। सुबह 4 बजे से लाइन में लगने के बाद खाद मिल जाए इस बात की कोई गारंटी नहीं है। खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों का दर्द छलका है। किसानों ने कहा कि इस दौर में किसानी करना पाप है। सागर जिले में खरीफ फसलों के लिए यूरिया खाद की भारी किल्लत सामने आई है। बारिश थमने के साथ ही किसानों की भीड़ खाद वितरण केंद्रों पर उमड़ पड़ी लेकिन खाद की पर्याप्त आपूर्ति
नहीं होने से घंटों लाइन में लगे किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
पुलिस की निगरानी में किसानों को टोकन दिए
दरअसल सागर के मकरोनिया चौराहे स्थित खाद वितरण केंद्र पर सुबह 4 बजे से ही किसानों की लंबी कतार लग गई थी। दोपहर तक हजारों की संख्या में किसान पहुंच चुके थे। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने तीन काउंटर बनाए लेकिन एक काउंटर से टोकन नहीं बांटे गए जिससे किसान भड़क उठे। हालात को संभालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस की निगरानी में ही किसानों को टोकन दिए गए।
यूथ कांग्रेस चुनाव: सदस्यता अभियान के दौरान कांग्रेसी आपस में भिड़े, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट,
बारिश में भी लाइन नहीं छोड़ी
दोपहर करीब 2 बजे जब झमाझम बारिश शुरू हुई, तब भी सैकड़ों किसान लाइन में भीगते हुए खड़े रहे। उन्हें डर था कि अगर लाइन छोड़ी तो नंबर पीछे चला जाएगा। लगभग 15 मिनट तक तेज बारिश में किसान टोकन का इंतजार करते रहे। ग्राम केसली से आए किसान हरीसिंह ने बताया कि केसली ब्लॉक में खाद नहीं है इसलिए सागर आए हैं। सुबह 8 बजे से लाइन में खड़े हैं लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला, उन्होंने कहा कि इस दौर में किसानी करना पाप है, बिना खाए-पिए खड़े हैं, फसलें पीली पड़ रही हैं, खाद नहीं मिला तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी।
बड़ा हादसा टलाः तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर नहर में पलटी, बस चालक पुत्र और कंडक्टर पिता घायल
कलेक्टर खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण
सानौधा के भगवान सिंह ने कहा कि उन्हें 20 बोरी खाद चाहिए, लेकिन लंबी लाइन और उम्र की वजह से ज्यादा देर खड़े नहीं रह पा रहे। पावती लेकर बैठे हैं लेकिन उम्मीद नहीं है कि आज कुछ मिलेगा। कलेक्टर संदीप जीआर ने सिहोरा पहुंचकर खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया एवं मौके पर मौजूद किसान भाइयों से चर्चा की। उन्होंने किसान भाइयों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली एवं उनके निराकरण के भी निर्देश दिए। उन्होंने किसानों की परेशानी को देखते हुए सभी खाद वितरण केन्द्रों पर तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों की तैनाती भी की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें