हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के भीलगांव के पास शनिवार की देर शाम दर्दनाक सडक हादसे में पिता पुत्री की मौत हो गई। वहीं मां सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल है। हादसा भीलगांव के पास मोड पर वाहन के अनियंत्रित होने से हुआ है।

रवि बड़ोदिया और 4 साल की भूमिका की मौत

दरअसल बाइक सवार इंदौर नया बसेरा से खरगोन के असनगांव में मामा के यहां राखी बंधाने जा रहे थे। इस दौरान भीलगांव में सड़क हादसे में पिता 30 वर्षीय रवि बड़ोदिया और पुत्री 4 वर्षीय भूमिका बड़ोदिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 25 वर्षीय मां मीनू बड़ोदिया और 12 वर्षीय कान्हा मोहते गंभीर रूप से घायल हो गये।

एमपी के इस जिले में उल्टी-दस्त के प्रकोप से महिला की मौत, गांव में दहशत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने पहुंचाया अस्पताल

जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई के गृह गांव में हुए हादसे की सूचना पर अध्यक्ष पुत्र बंटी तंवर घायलों को अपने वाहन से कसरावद अस्पताल लेकर पहुंचे। कसरावद अस्पताल में पिता पुत्री को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर घायल को खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

नव विवाहिता ने लगाई फांसी: भाई को राखी बांधने से रोका तो कर ली आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल वालों

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H