पन्ना। मध्य प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. लेकिन पन्ना में कुछ ऐसा हुआ कि कब्जा हटाने पहुंची टीम के हाथ-पाव फुल गए. जिसके मकान पर बुजडोजर कार्रवाई दी जा रही, उसने अपनी बेटी के साथ फांसी लगाई ली. मौके पर मौजूद लोगों ने बाप-बेटी को फंदे से उतारा और इजाल के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

बता दें कि यह घटना ग्राम जनकपुर की है. जहां शुक्रवार को प्रशासन अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को गिरने की कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई की जद में पप्पू कुशवाहा का भी मकान आ रहा था. टीम ने जैसे ही पप्पू के मकान पर जेसीबी चलाना शुरू की, पप्पू और उसकी बेटी ने एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली. जिससे वहां हड़कंप मच गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बाप-बेटी को फंदे से उतारा और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि घरों की वजह से न तो यातायात की समस्या है और न ही कोई अन्य अव्यवस्था. इसके बावजूद शहरी क्षेत्र को छोड़कर प्रशासन की टीम गांव में कार्रवाई के लिए पहुंची.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m