शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नशेड़ी पिता ने अपनी 6 साल की बेटी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी उंगलियां कट गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। लेकिन कुछ देर बाद जमानत पर छोड़ दिया। जैसे ही आरोपी घर पहुंचा, उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मामला छोला थाना क्षेत्र का है। 

जमानती धारा की वजह से 6 घंटे में छूटा आरोपी

बताया जा रहा है कि आरोपी पिता नशे का आदी था। कल किसी बात पर वह अपनी मासूम बच्ची पर भड़क उठा और छुरी से उस पर हमला कर दिया। बच्ची को बचाने के लिए ताऊ दौड़ा तो उस पर भी वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर इसे हिरासत में लिया गया। लेकिन जमानती धारा होने की वजह से उसे कुछ घंटों में ही छोड़ दिया।

घर पहुंचते ही हुई मौत

परिजन उसे घर लेकर जाना नहीं चाहते थे, जिसकी वजह से पुलिसकर्मी उसे छोड़ने के लिए घर आए थे। आरोपी पिता जैसे ही घर पहुंचा, संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों से इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। अब पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का खुलासा हो सकेगा। 

पहली पत्नी के सुसाइड के बाद की थी दूसरी शादी

परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। जिसकी वजह से घर में लगातार विवाद होता था। पहली पत्नी ने कुछ साल पहले आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद उसने दूसरी शादी की थी।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m