शशांक द्विवेदी, खजुराहो। छतरपुर में एक छात्रा के पिता ने NCERT के एक पाठ लेकर आपत्ति जताई है. जिस पाठ का शीर्षक ‘एक मित्र को चिट्ठी’ है. इस मामले में पिता ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है. वहीं अब देखना होगा कि इस मामले में क्या संज्ञान लिया जाता है.

दरअसल, राजनगर में रहने वाले डॉ. राघव पाठक की 7 साल की बेटी कक्षा तीसरी में पढ़ती है. पिता ने पर्यावरण की किताब के पाठ 17 देखा. पाठ के शीर्षक और उसमें एक चिट्ठी की फोटो, जिसमें अहमद को लिखी गई तुम्हारी रीना की तरफ से चिट्ठी को देख पिता चिंतित हुआ.

इसे भी पढ़ें- जिम्मेदार ही उड़ा रहे नियमों की धज्जियां ! कृत्रिम कुंड होने के बाद भी नपा उपाध्यक्ष ने नदी में की गणेश प्रतिमा विसर्जित, ऐसे करेंगे लोगों को जागरूक ?

बता दें कि एक मित्र को चिट्ठी लिखने में जिन नामों का प्रयोग किया गया और जिस तरह उदाहरण देकर चिट्ठी को हाइलाइट किया गया है. उसे देखकर पिता ने अपनी बेटी को दी जाने वाली शिक्षा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पाठ पर आपत्ति जताते हुए खजुराहो एसडीओपी एक ज्ञापन सौंपा है.

इसे भी पढ़ें- MP NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित: 13 प्रदेश उपाध्यक्ष, 34 महासचिव बनाए गए, लंबे समय से अटकी थी सूची, यहां देखिए पूरी लिस्ट

पिता ने इसे बेटी के प्रति जिम्मेदारी समझी है. उनका कहना है कि उनकी बेटी जो कक्षा तीसरी में पढ़ती है. बेटी को इस तरह के पाठ पढ़ाया जाना चिंता का विषय है. हालांकि, इस मामले में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं. यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m