सुजान सिंह, अमरवाड़ा(छिंदवाड़ा)। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसे में लोगों की असमय मौतें हो रही है। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा है जहां सड़क हादसे में ससुर और दामाद की मौत हो गई है। तेज रफ्तार वाहन से बचने के चक्कर में बाइक पेड़ से टकरा गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

फसल बेचने जा रहे प्रधान आरक्षक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, शरीर से कटकर अलग हुआ पैर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ससुर एतराम पंड्राम उम्र 60 साल निवासी नीमढाना और उसके दामाद कोमलभान धुर्वे उम्र 35 साल निवासी घोघरी अमरवाड़ा से वापस अपने घर नीमढाना जा रहे थे, तभी कोपाखेड़ा और महलोन गांव के बीच तीज रफ्तार वाहन से बचने के चक्कर में उनकी बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे दोनों ससुर दामाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अमरवाड़ा पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अमरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

भीषण सड़क हादसे में 4 मौतः महाराष्ट्र से लुधियाना जा रहे वाहन ने चार लोगों को लिया चपेट में

बंपर सरकारी नौकरीः दिसंबर 2024 तक 1 लाख पदों पर भर्ती का ऐलान, किस विभाग में कितने पद लल्लूराम डॉट काम पर देखें

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m