हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सरकारी अव्यवस्थाओं को लेकर एक महिला कर्मचारी मंत्री के सामने फूट-फूटकर रोने लगी। महिला ने बताया कि वाशरूम में सांप और बिच्छु निकलते हैं और तकलीफ इस कदर है कि उन्हें घर जाना पड़ता है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खाद्य एवं औषधि विभाग के कार्यालय पहुंचे थे मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल
दरअसल, मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल निरीक्षण के लिए खाद्य एवं औषधि विभाग के कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान जर्जर भवन में कार्यालय संचालित होने पर महिला कर्मचारी नंदा पंवार रो पड़ी और मंत्री के सामने कार्यालय की जर्जर हालत पर अपनी पीड़ा व्यक्त की।
1998 से भी पुराने जर्जर भवन में हो रहा है संचालन
मंत्री नरेंद्र पटेल निरीक्षण के लिए विभाग के जिस कार्यालय पर पहुंचे थे, वह 1998 से पुराने और जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। महिला कर्मचारी नंदा पवार ने मंत्री को बताया कि कार्यालय की दयनीय स्थिति के कारण कर्मचारियों को प्रतिदिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने रोते हुए कहा, “भवन की हालत इतनी खराब है कि यहां काम करना मुश्किल हो गया है। बारिश के दिनों में पानी टपकता है, और दीवारें कभी भी गिर सकती हैं। यहां काम करने से डर लगता है, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।”
वॉशरूम में निकलते हैं सांप-बिच्छू
उन्होंने आगे बताया, “वॉशरूम में कई बार यहां पर सांप बिच्छू निकलते हैं। महिलाओं को वॉशरूम तक की समस्या है। यहां का हाल काफी बेहाल है। ऐसे में अगर यहां नया भवन बना कर दिया जाता है तो हमारे लिए बड़े गर्व की बात होगी। मैं जाते-जाते अपने इस कार्यालय को नए स्वरूप में देखना चाहती हूं।”
मंत्री ने दिया आश्वासन
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने महिला कर्मचारी की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि कार्यालय की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय के लिए नए भवन की व्यवस्था प्राथमिकता से की जाए। हालांकि, मंत्री के निर्देश के बाद इसका समाधान कब होगा यह देखने वाली बात है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक