भोपाल. सत्ता के मद में चूर नेताओं द्वारा टोल नाकों पर बिना टैक्स चुकाए गाड़ी निकालने को लेकर अक्सर विवाद व मारपीट के किस्से और मामले सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला नेत्री टोल कर्मियों पर धौंस जमाकर टैक्स अदा किए बिना अपनी गाड़ी निकाल ली। हालांकि इस घटना के बाद टोल मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है.

 इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेठवाड़ा टोल बूथ का मामला

मामला इंदौर जिले के बेटमा थाने क्षेत्र का है। इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेठवाड़ा टोल बूथ से धार की प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व नेत्री सुमिता प्रजापत निकल रही थी। जिनकी गाड़ी पर ना तो फास्टैग लगा था और ना ही वह टोल चुकाना चाहती थी। इस दौरान उन्होंने गाड़ी निकालनी चाही। अपना रौब दिखा कर गाड़ी निकालनी चाही किंतु वहां तैनात कर्मचारियों ने गाड़ी रोक ली। वे कर्मचारियों के साथ बहस करने लगी। कर्मचारी नहीं मानें तो महिला नेत्री ने अपना आपा खो दिया और तैश में आकर गाड़ी से उतरी और कर्मचारियों सहित बेरियर को धक्का देने लगी.

उन्होंने बलपूर्वक कर्मचारियों सहित बेरियर को हटा दिया। कर्मचारी मामले की नजाकत को देखते हुए पीछे हट गए। इस दौरान महिला नेत्री के साथ गाड़ी में बैठे एक युवक उतरा और उसे बेरिकेड हटाया। इसके बाद महिला नेत्री पूरी दादागिरी के साथ अपनी गाड़ी निकाल कर ले गई.

गाड़ी में राष्ट्रीय सचिव का नेम प्लेट

उनकी गाड़ी पर लालपट्टी में रुद्रशक्ति वाहिनी सनातन धर्म के राष्ट्रीय सचिव का नेम प्लेट लगी हुई है। महिला नेत्री कि इस करतूत का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कैमरे के आधार पर टोल मैनेजर ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है.

देखें वीडियो  …