अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर बच्चों को जहर देकर मारने का आरोप है. इस मामले को लेकर महिला सरपंच ने जनसुनवाई में शिकायत की है. यह मामला ग्राम पंचायत देगवा महगवा का है.

बताया जा रहा है कि बीते दिनों ग्रामसभा के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सखी यादव और सरपंच जयंती यादव के बीच गोठान की सरकारी जमीन कब्जे, स्व सहायता समूह की लापरवाही की जांच को लेकर कहासूनी हो गई. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला सरपंच पर लापरवाही के आरोप लगा रही थी. कुछ देर के बाद सखी यादव मामले को लेकर रोने की लगी.

ग्रामसभा के दौरान हुए वाद-विवाद का यह मामला दोनों पक्षों की ओर से ढीमरखेड़ा थाने पहुंचा. मंगलवार को जनपद मुख्यालय में आयोजित कलेक्टर जनसुनवाई में सरपंच ने कार्यकर्ता के खिलाफ लिखित आवेदन देकर बच्चों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.

इस संबंध में परियोजना अधिकारी आरती यादव ने बताया कि जनसुनवाई में बच्चों को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. जिसकी जांच की जा रही है. इधर, थाना प्रभारी मोहम्मद का कहना है कि ग्राम पंचायत के द्वारा शिकायत दी गई थी. जिसको लेकर महिला बाल विकास के अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने शिकायत नहीं की है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m