अजयारविंद नामदेव,शहडोल। एक ओर सरकार किसानों को खेती संबंधी सुविधाएं दिलाने के बड़े-बड़े दावे करती है, तो दूसरी ओर जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोल रही है। जिले में इन दिनों खाद की भारी किल्लत ने किसानों की कमर तोड़ दी है। आलम यह है कि खाद लेने के लिए किसानों को बारिश में भीगते हुए घंटों तक लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है, बावजूद इसके उन्हें खाद नहीं मिल पा रही। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि कई जगह पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया जा रहा है, फिर भी यूरिया और डीएपी की कमी से किसान परेशान हैं।

READ MORE: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही: प्रसव के बाद प्रसूता को नहीं मिली एंबुलेंस, ट्रैक्टर से घर लौटने को मजबूर

ताजा मामला ब्यौहारी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मैरटोला खाद वितरण केंद्र का है, जहां खड्डा, आखेटपुर, देवराव, गुरुई खुर्द, सर्वाही समेत 50 से अधिक गांवों के सैकड़ों किसान खाद की बाट जोह रहे हैं। बारिश से भीगते हुए किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे, लेकिन खाद का अभाव उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रहा है। नाराज किसान साफ कह रहे हैं कि अगर समय पर खाद नहीं मिला तो उनकी फसलें पूरी तरह चौपट हो जाएंगी।

इसी तरह का नजारा दो दिन पहले जिला मुख्यालय शहडोल के नरसरहा गोदाम में भी देखने को मिला था। यहां सुबह से ही हजारों किसान जुट जाते हैं और घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन अंत में खाली हाथ लौटना पड़ता है। किसान अब सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकार खाद उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों खर्च करती है, तो फिर गोदामों में खाद की सप्लाई क्यों नहीं हो रही?

READ MORE: किसानों ने नदी में उतर कर किया जल सत्याग्रह: फसल बीमा क्लेम नहीं मिलने से फूटा किसानों का गुस्सा

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। किसानों का कहना है कि सरकार कहती है किसान अन्नदाता है, लेकिन सच यह है कि अन्नदाता को अपनी जरूरत की खाद के लिए भी भीख मांगनी पड़ रही है।

शहडोल जिले में लगातार गहराता खाद संकट अब किसानों की सबसे बड़ी समस्या बन चुका है। यूरिया की एक बोरी पाने के लिए उन्हें हफ्तों भटकना पड़ रहा है, जिससे फसलों की बुआई और वृद्धि पर गंभीर असर पड़ रहा है। अगर यही हाल रहा तो जिले की खेती-किसानी और अन्न उत्पादन पर भीषण संकट खड़ा हो सकता है।

वहीं इस पूरे मामले में मार्कफेड डिप्टी मैनेजर आनंद नारायण पांडेय का कहना है कि सभी डबललाग में प्रॉपर खाद आ गई है ,पानी गिरने के कारण थोड़ा समस्या हो रही है।  और एक साथ अधिक संख्या में किसान खाद लेने पहुंच रहे इसलिए खाद वितरण में थोड़ा परेशानी हो रही ,रही बात खाद की तो पर्याप्त खाद उपलब्ध है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H