शब्बीर अहमद, भोपाल/गजेंद्र तोमर, मुरैना। कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना के गृह जिले मुरैना में खाद की बड़ी किल्लत है. जहां किसानों को डीएपी की जगह नैनो खाद की बोतल और एएनपी रेखड़ा खाद की पर्ची जबरदस्ती दी जा रही है. वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है.

बता दें कि मुरैना में लगातार डीएपी खाद की कमी हो रही है. किसान महिलाओं के साथ रात से ही खाद की पर्ची मिलने वाले सेंटरों पर खड़े हो जाते हैं. लेकिन उन्हें डीएपी की जगह नैनो खाद की बोतल और एएनपी रेखड़ा खाद की पर्ची दे दी जाती है. ऐसे में किसानों में नाराजगी है. अब सवाल यह खड़ा होता है कि अगर कृषि मंत्री के गृह जिले में यह हाल है तो अन्य जिलों में क्या हाल होगा?

किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा

खाद की किल्लत को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना है कि मध्य प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर असफल हो चुकी है. किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है. प्रदेश में जो पिछले साल खाद आया था, वह इस बार नहीं आया. किसान उत्तर प्रदेश से डीएपी खरीद कर ला रहे हैं. इस साल खाद की कमी से किसान परेशान हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m