धनराज गवली, शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिला अस्पताल में स्थित हनुमान मंदिर के पास किए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे तहसीलदार और डाक्टरों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में विवाद के बात गाली- गलौज तक पहुंच गई। घटना के विरोध में अस्पताल में ड्यूटी डाक्टरों ने काम बंद कर दिया है। मामले को लेकर दोनों ही पक्षों ने अभी तक थाने में कोई शिकायत नहीं की है।
दरअसल तहसीलदार जब अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो वहां सिविल सर्जन उपस्थित नहीं हुए। देर तक सिविल सर्जन डॉ बीएस मैना के नहीं आने पर तहसीलदार सुनील पाटिल भड़क उठे और वहां उपस्थित आरएमओ डॉ गोविंद पाटीदार से विवाद हो गया। विवाद में तहसीलदार डॉक्टर पाटीदार का मोबाइल छुड़ाने लगे। दोनों के बीच विवाद का वीडियो भी सामने आया है।
डॉक्टरों से बंद कमरे में बातचीत
इस घटना के विरोध में जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले अस्पताल पहुंची और मामले को लेकर डॉक्टरों से बंद कमरे में बातचीत की। बातचीत में क्या समाधान निकला इसकी जानकारी नहीं है।
गंदगी और कॉकरोच के बीच बन रही थी मिठाईयां: खाद्य विभाग ने कारखाने पर मारा छापा,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें