शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला कांग्रेस अध्यक्ष और AHO में स्पॉट फाइन को लेकर जमकर बहस हुई है। गंदगी को लेकर जोन 8 AHO रविंद्र यादव और जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कंसाना आपस में भिड़ गए।

MP Weather Alert: लौट आया मानसून! मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

संतोष कंसाना बोली टारगेट कर कार्रवाई की जाती है। साफ सफाई तो करते नहीं एक ही जगह पर बार-बार स्पॉट फाइन लगाते हैं। सही कार्रवाई में हम आपके साथ लेकिन गलत कार्रवाई करेंगे तो हम विरोध करेंगे। विवाद के दौरान संतोष कंसाना के पति जितेंद्र कंसाना भी मौके पर पहुंचे।

बिना हेलमेट वालों को RTO का अनोखा सबक: पहले रक्षा सूत्र, फिर 500 का चालान और 1500 का हेलमेट गिफ्ट

जितेंद्र कंसाना बोले पुलिस स्टेशन चलना चाहते हो तो चलो वहां भी देख लेंगे। AHO रविंद्र यादव आप लोगों की शिकायत करते हैं और फिर सपोर्ट में खड़े हो जाते हैं। हमारे काम में बाधा डालते हैं आप सही से बात करें नहीं तो फिर करवाऊंगी। AHO ने अलग-अलग लोगों पर कार्रवाई करते हुए गंदगी को लेकर 13,500 का सपोर्ट फाइन वसूला। संतोष कंसाना के बेटे वार्ड 29 से पार्षद है।

पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में हंगामाः एनएसयूआई नेता व अन्य छात्रों ने की तोड़फोड़, खिड़कियां,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H