कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले की करैरा थाना क्षेत्र में डकैतीकांड के पुराने मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. करैरा थाना पुलिस ने 62 लाख की लूट के पांचवे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 लाख 80 हजार रुपये और बरामद कर लिया है.
जहार सिंह के घर से 62 लाख रुपये की डकैती
बता दें कि करैरा नगर में जहार सिंह के घर से 62 लाख रुपये की रकम लूट ली गई थी. लूट के चार आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये बरामद कर लिए गए थे. आज गिरोह का फरार पांचवा सदस्य राजू कोरी उर्फ तुत्तल पुत्र भवानी कोरी निवासी झांसी को करैरा थाना पुलिस ने धर दबोचा है. इससे पहले गिरोह के चार सदस्य पूर्व में पुलिस द्वारा घटना के 72 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिए गए थे. आरोपियों के कब्जे से 39 लाख रुपये जब्त किया जा चुका है. थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि लूट के सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.