धर्मेद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड में बिजली विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जहां बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने गई एमपीईबी की टीम के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसका वीडियो (Video) भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। इसके बाद 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

READ MORE: VIP रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा: बीच सड़क बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को जड़ा थप्पड़, मारपीट कर गर्दन अलग करने की दी धमकी, Video वायरल  

दरअसल मामला फूप थाना क्षेत्र की अंतर्गत भीमपुरा गांव का है। बिजली विभाग के अधिकारी बकाया राशि की वसूली को लेकर भीमपुरा गांव गए हुए थे। अभी बताया गया कि ट्रांसफार्मर जो खराब था उसको बिजली विभाग उतारने के लिए गया था। इस बीच ग्रामीणों से अधिकारियों की बस थोड़ी कहा सुनी हो गई। जिसके बाद देखते ही देखते नौबत हाथापाई पर उतर आई। 

READ MORE : तीसरी कक्षा की छात्रा का अपहरणः स्कूल से लौटते वक्त दादा के सामने बाइक पर बैठाकर ले गया आरोपी

विवाद के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में बिजली कार्यालय फूप आ गए, और विद्युत विभाग के कर्मचारियो के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद विभाग विभाग के कर्मचारी द्वारा फूप थाने पर आठ लोगों पर नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फूप थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H