रेणु अग्रवाल, धार. जिले के एक गांव में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. विवाद बढऩे पर दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक युवक जान बचाकर टै्रक्टर से भाग रहा था, तभी ट्रैक्टर पलटने से उस पर बैठी महिला की दबने से मौत हो गई. वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर रात कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है. वहीं महिला की मौत पर मर्ग कायम किया है.
जानकारी के अनुसार धार के ग्राम देलमी में खेत के मेड़ पर बबूल पेड़ काटने के विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट और हथियारों के प्रयोग तक बात पहुंच गई. एक पक्ष का युवक हमलावरों से बचने के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागा तो दूसरे पक्ष के 8 से 10 लोगों ने उसका पीछा किया. बताया जाता है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई. वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर सड़क के नीचे पलट गई, जिससे ट्रैक्टर में बैठी महिला की दबने से मौत हो गई. जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
Read More : विधायक ब्लैकमेलिंग मामला : लड़की बनकर करता था अश्लील वीडियो कॉल और फिर..
वहीं दूसरे पक्ष का भी आरोप है कि युवक ने ट्रैक्टर चढ़ाकर लोगों को कुचलने का प्रयास किया और भाग रहा था. ट्रैक्टर पलटने से घायल युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं दूसरे पक्ष के दो भाई घायल हुए हैं. धार कोतवाली टीआई ने बताया कि दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया गया है.
Read More : ममता बनर्जी के बयान पर विजयवर्गीय का पलटवार, कहा- CM का बहुत बचकाना बयान है
कोतवाली थाना के कमल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. महिला की मौत पर मर्ग कायम कर लिया है. वहीं शॉट फायर वाले गन से गोली भी चली है.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक