शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने मारपीट मामले में मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमित पटेल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मारपीट और विवाद को लेकर एक जांच समिति बनाई गई है। समिति अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

दरअसल अमित पटेल के समर्थकों ने युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव विश्वजीत सिंह चौहान से मारपीट की थी। इंदौर में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब स्वागत के दौरान विवाद हुआ था। विवाद की सूचना के बाद विश्वजीत सिंह चौहान दिल्ली बुलाए गए थे। विवाद को लेकर एक जांच समिति भी बनाई गई जो जांच कर रिपोर्ट देगी। अमित पटेल एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष भी रहे है और उनकी पत्नी फिलहाल पार्षद है। बताया जाता है कि अमित पटेल इंदौर युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे थे। दावेदारों में उनके भी नाम की चर्चा थी। मारपीट के बाद उनका नाम खटाई में पड़ गया है।

Today Weather Alert: प्रदेश में फेंगल तूफान का असर, राजधानी समेत कई जिलों में छाए बादल,

पार्सल से महंगे उपकरणों की चोरीः साबून और पत्थर रखकर रिटर्न करने वाले डिलीवरी बॉय गिरफ्तार

P Board Exam Time Table: 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 25 फरवरी से होगी शुरुआत, यहां देखें पूरी समय सारणी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m