शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के स्पेशल डीजी शैलेश सिंह की गाड़ी पर पथराव करने के मामले में 2 लोगों पर FIR हुई है। मामले में चालक महेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत पर पवन ठाकुर और कमलेश ठाकुर पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। घटना के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी।

MP Weather Update: बर्फीली हवाओं से फिर ठिठुरेगा प्रदेश, 1 जनवरी से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कोहरे का अलर्ट 

बता दें कि यह विवाद बरखेड़ा सालम गांव में हुआ था। स्पेशल डीजे के परिजन जमीन सीमांकन के लिए गए थे, तभी किसान और ग्रामीणों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया था। पथराव में स्पेशल डीजी की गाड़ी का कांच टूट गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि किसान की पत्नी ने जहर खा लिया था। डीजी के सरकारी वाहन से सीमांकन करवाने उनके परिजन पहुंचे थे। बंदोबस्त में हुई गड़बड़ी विवाद की वजह बनी। किसान के भाई ने उनके कब्जे वाली जमीन बेच दी थी। जमीन की रिकॉर्ड दुरुस्ती को लेकर पहले से एसडीएम के पास मामला लंबित है।

पुलिस अफसर की गाड़ी पर पथरावः जमीन सीमांकन के दौरान जमकर विवाद, किसान की पत्नी ने खाया जहर

30 दिसंबर महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र त्रिपुंड और भस्म अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m