कमल वर्मा, ग्वालियर। आम आदमी पार्टी (AAP)के प्रदेश सचिव सहित नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को मिली जमानत का विरोध करते हुए कल शाम आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया था। इस दौरान पुतले पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। जिस पर पुलिस ने मानव जीवन के संकट को खतरे में डालने के मामले में पार्टी के प्रदेश सचिव, जिला अध्यक्ष सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी।
ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल का उपयोग
दरअसल ग्वलियार थाना क्षेत्र के किलागेट चौराहे पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमित शर्मा के नेतृत्व में परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की मिली जमानत पर सरकार की लापरवाही मानते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदेश सचिव के साथ जिला अध्यक्ष अमिताभ पाण्डे, पूर्व प्रत्याशी 15 विधानसभा रोहित गुप्ता, आशीष राय सहित 15-20 अन्य लोगों द्वारा सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरकार का प्रतीकात्मक पुतला लाकर उसको जलाने लगे, मना करने के बाद भी उसमें ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल का उपयोग करते हुए उपेक्षापूर्ण तरीके से जलाया गया था।
आम मार्ग को अवरुद्ध करना पाया गया
पुतले में आग लगने से वहां उपस्थित लोगों और पुलिस कर्मियों का मानव जीवन खतरा हो गया और आग लगने से आने जाने वाले लोगों का भी रास्त अवरुद्ध हो गया। मौके पर ज्वलनशील पुतले को तत्काल पानी से बुझाया गया। पुलिस ने यह कृत्य मानव जीवन को संकट उत्पन्न करना और आम मार्ग को अवरुद्ध करना पाये जाने पर प्रदेश सचिव, जिला अध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी सहित 15 से 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें