दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. उन पर इंजीनियर से मारपीट का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने धारा 296,115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

SP वाहिनी सिंह ने बताया है कि बजाग जनपद क्षेत्र के इंजीनियर फिरोज खान को जिला पंचायत अध्यक्ष ने थप्पड़ मारा है. इसमें फिरोज खान की तरफ से FIR दर्ज कर ली गई है. जांच के दौरान जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मारपीट और गाली-गालौज की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. विवाद की वजह जर्जर मकान को सम्मिलित करने का बताया जा रहा है. जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी शिकायत की है. जिसे जांच में लिया गया है. जांच के बाद सही कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- नहीं मिल रहा पीने का साफ पानी: खाली बर्तन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं, किया अनोखा प्रदर्शन 

कमीशन देने का दबाव

डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष और आरईएस विभाग बजाग के इंजीनियर फिरोज खान के बीच पहले फोन पर बातचीत हुई. बातचीत विवाद में बढ़ गई, जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने 10 सितंबर की शाम अपने कुछ लोगों के साथ ग्राम बरगांव पहुंचे. इंजीनियर का आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने उसके गाल पर थप्पड़ मार दिया और कालर पकड़कर गाली गलौच की. जिसके बाद फिरोज खान गाड़ासरई थाना पहुंचकर देर रात एफआईआर दर्ज कराई. फिरोज खान का यह भी आरोप है की रुदेश परस्ते उनसे जो बिल पास होता है उसमें 1 परसेंट कमीशन देने का दबाव बनाते हैं. जिसे देने से फिरोज खान साफ इंकार कर चुके है. बुधवार की दोपहर डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसियेशन ने राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एक दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए.

इंजीनियर फिरोज खान

इसे भी पढ़ें- छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज, बातचीत का बनाया दबाव, नाराज हिंदू संगठनों ने घेरा थाना

बदतमीजी से बात करने का आरोप

इस मामले पर रुदेश परस्ते का भी आरोप है कि फिरोज खान उनके साथ फोन पर बदतमीजी से बात किया था. उसका कहना है कि ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने इंजीनियर से ग्राम रत्ना के शासकीय जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने के लिए लिखा-पढ़ी करने को कहा था. जिसे वे नहीं कर रहे थे. बरगांव जाने के दौरान उन्होंने कलेक्टर डिंडोरी से भी मामले को लेकर बात की थी. जिसमें कलेक्टर ने कहा कि आप पहुंचकर इंजीनियर से उनकी बात करवाएगा. लेकिन इंजीनियर ने कलेक्टर से बात नहीं की. इंजीनियर फिरोज ने बदतमीजी से बात किया और झूठा आरोप लगाने का प्रयास किया. जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग फिरोज खान के पास भी है. इसके बाद हम दोनों थाना गाड़ासरई जाकर शिकायत दर्ज कराए थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m