अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल के परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर ताप्ती घाट स्थित मां काली मंदिर के पीछे एक चट्टान की दरार से आग निकलने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। स्थानीय लोग इसे मां काली का चमत्कार मानकर मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब चट्टान की दरार से आग की लपटें उठीं। इस बार आग लगभग एक से डेढ़ घंटे तक जलती रही। 

READ MORE: दतिया में नरोत्तम मिश्रा पर आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल: बीजेपी ने घेरा थाना, पुलिस से कार्रवाई की मांग

वहीं, विज्ञान के जानकारों का कहना है कि चट्टानों में मौजूद सल्फर, कार्बन और हाइड्रोजन जैसे तत्व हवा में ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर स्वतः आग पकड़ सकते हैं। हालांकि, इस रहस्यमयी घटना का वास्तविक कारण जांच के बाद ही सामने आएगा। इस घटना को देखने और वीडियो बनाने के लिए मंदिर परिसर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अनोखी घटना ने न केवल श्रद्धा बल्कि जिज्ञासा को भी जन्म दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H