सतीश दुबे, डबरा। डबरा (Dabra) के बेलगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी कॉलोनी गाजना में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा (Tragic Accident) हो गया। जहां एक आदिवासी की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग (Fire Broke Out In The Hut) गई। इस हादसे में झोपड़ी के अंदर सो रही पांच वर्षीय मासूम बच्ची की जलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत (Painful Death) हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची।
भीषण आग ने ली बच्ची की जान
जानकारी के अनुसार, भितरवार के बेलगड़ा क्षेत्र की आदिवासी कॉलोनी गाजना में अरविंद आदिवासी की झोपड़ी में देर रात करीब 11:00 बजे अचानक आग लग गई। इस घटना में अरविंद की 5 साल की बेटी सुहानी की जिंदा जल कर मौत हो गई। घटना के समय बच्ची अकेली घर पर सो रही थी। माता-पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे। आग इतनी भीषण थी कि झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी जितेंद्र नगाइच, थाना प्रभारी बेलगढ़ा अजय शिकारवार और तहसीलदार धीरज सिंह परिहार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें