दिनेश शर्मा,सागर। जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में एक चलती कार में अचानक आग लग गई. चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.

घटना सागर विदिशा रोड सेनपा तिराहे के पास की है, जहां राहतगढ निवासी पुष्पेंद्र मीणा अपनी ईको स्पोर्ट कार से बासौदा अपनी बहन को लेने जा रहे था, तभी सेनपा तिराहे के पास चलती गाड़ी की एसी में आग की लपटें निकलने लगी. पुष्पेंद्र ने तुरंत गाड़ी को कंट्रोल कर चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि फिर भी उनके दोनों हाथ और चेहरे आग की चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही 100 डायल और फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची. घायल पुष्पेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. फायर बिग्रेड ने कार में लगी आग को बुझाई. तब-तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.

Read More : व्यापारी का बेटा नगदी लेकर घर से गायब, परिजनों ने दर्ज कराया अपहरण का मामला, पुलिस जांच में जुटी

शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बाइक को लगाई आग
सीधी। जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत चौकी खड्डी के पास ग्राम पंचायत गुजड़ेर के रहने वाले शख्स ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो दबंगों ने उनकी बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. बाइक आग से जलकर खाक हो गई. पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Read More : बच्ची के ऊपर से पानी की खाली टंकी निकल गई, बची जान, वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड