समीर शेख, बड़वानी। गर्मी के मौसम (Summer Season) की शुरुआत के साथ ही आग लगने की घटनाएं (Fire Incidents) भी लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बड़वानी (Barwani) के कसरावद रोड पर स्थित एमपीईबी के डिपो में डीपी (Distribution Point) में फाल्ट के कारण आग लग गई। इस हादसे में बिजली विभाग (Electricity Department) के डिपो में रखे उपकरण जलकर राख हो गए, जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है।
MP का शेख अनवर बना राधेश्यामः महादेव मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना कर अपनाया सनातन धर्म
घटना को लेकर होमगार्ड कार्यालय के प्लाटून कमांडर मुकेश मीणा ने बताया कि दोपहर के समय अचानक डीपी में फाल्ट हुआ और एक तेज धमाके की आवाज होमगार्ड कार्यालय तक सुनाई दी। उन्होंने बताया कि कार्यालय से बाहर निकलने पर कपास जिनिंग के पीछे से आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थी। जिसके चलते नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची।
जेल में मिली रिहाई: अंबेडकर जयंती पर 13 कैदी रिहा, तीन को मिला 1 लाख से अधिक पारिश्रमिक राशि…
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की। समय रहते यदि आग को नहीं बुझाया जाता, तो पास ही में स्थित कपास जिनिंग में भी आग लग सकती थी, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। अब बिजली विभाग द्वारा जलने वाले उपकरणों के नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें