रतलाम। मध्य प्रदेश के रतालम में बड़ा हादसा टल गया. जहां डेमू ट्रेन के इंजन के निचले हिस्से से आग लग गई. जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया. जबकि यात्री सुरक्षित बाहर निकलकर खेतों की ओर चले गए. स्थानीय लोगों और रेलवे के स्टाफ ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

बता दें कि इंदौर से रतलाम आ रही डॉ अंबेडकर नगर-रतलाम डेमू ट्रेन रुणीजा और नौगांव रेलवे स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हो गई. इंजन के पहियों के पास अचानक धुंआ और चिंगारियां निकलने लगी. यह देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी.

जबकि यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यात्री अपना सामान लेकर पास के खेतों में चले गए. इसके बाद रेलवे स्टाफ और कुछ यात्री आग बुझाने में जुटे. आसपास की फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलवाया गया. जिसकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m