प्रीत शर्मा, मंदसौर। शहर की सड़क पर उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब एक चलती वेन में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद कार में सवार तीन लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जानें बचाई. आग की लपटें कम होने के बाद आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाई गई.
घटना जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र की
जानकारी के अनुसार घटना जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र की है. थाना क्षेत्र के ग्राम लसुड़ावन में चलती वेन में अचानक आग लग गई. वेन में बैठे तीन लोगों ने भागकर अपनी जानें बचाई. बताया जाता है कि वेन एलपीजी गैस चल रही थी. संभवत: गैस किट में लीकेज या स्पार्किंग से आग लगी होगी. आग लगने के बाद वेन से किसी चीज के बर्स्ट होने की आवाज आती रही. वहीं वेन के टायर भी जोरदार आवाज के साथ बर्स्ट होकर धू-धूकर जल गए. आग की लपटें कई फीट ऊपर तक उठ रही थी. इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. लोग बीच सड़क पर वेन को जलते हुए देख रहे थे. आग बुझने के बाद उस सड़क पर से आवागमन शुरू हुआ. वेन कहां से आ रही थी और कौन-कौन लोग सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.