राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बीती रात राजधानी के करोंद स्थित अनमोल मेडिकल में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर निशातपुरा पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तकरीबन 15 मिनट की कबाड़खाना, फतेहगढ़, गांधीनगर, छोला की दमकल गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया।
घटना बीती रात तकरीबन 11ः50 के आसपास की बताई जा रही है। अनमोल मेडिकल में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर रेस्क्यु एक्सपर्ट पंकज यादव ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मोर्चा संभाला। दमकल की टीम ने दुकान के पीछे घरों में रखें गैस सिलेंडरो को मौके से हटाया। दुकान के ऊपर रहने वाले किरायेदारों को फायर अमले ने सुरक्षित बाहर निकलवाया।
बताया जा रहा है कि दिनेश विश्वकर्मा नामक BDS डॉक्टर का मेडिकल व क्लिनिक था। दुकान में आग लगने की सूचना जब संचालक को देने के लिए उसे फोन लगाया गया तो उसका नंबर बंद आया। मकान मालिक जगन्नाथ मीना के घर शादी थी, जैसे ही उन्हें सूचना मिली वो गांव से मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों का कहना है कि क्लिनिक और मेडिकल स्टोर रोजाना 9 बजे तक ही खुलता है लेकिन मंगलवार को रात 11:30 तक खुला था। दुकान मालिक की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। आग किसी दुर्घटनावश लगी थी या फिर लगाई गई थी अब पुलिस इसकी जांच करेगी।