परवेज खान, शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मंगलवार की रात शिवपुरी (Shivpuri) जिला पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत (Grand Welcome) किया गया। वहीं रोड शो के दौरान आतिशबाजी (Fireworks During Road Show) से कचरे के ढेर में अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले किया। इसके बाद दो दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
दरअसल, मंगलवार की रात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र शिवपुरी पहुंचे थे। इस दौरान सिंधिया के रोड शो के समापन के दौरान कस्टम गेट पर आतिशबाजी की गई, जिससे आग लग गई। बताया जा रहा है कि, सिंधिया के कार्यक्रम के चलते नपा ने आनन-फानन में कचरा उठाने के बजाए कचरे को एक बाउंड्री के पीछे डंप कर दिया था। जिसके कारण जब आतिशबाजी हुई तो उसमें आग लग गई। जंहा आग लगी वहां कई पेड़ और वाहन खड़े हुए थे। लेकिन आग फैलती इससे उनके ही दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने काबू पा लिया।
बता दें कि, शिवपुरी को टाइगर रिजर्व का दर्जा सहित अन्य सौगात मिलने पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के लिए धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया था। सिंधिया ने धन्यवाद सभा में भाषण के दौरान शिवपुरी के विकास की बात कही। वहीं उन्होंने खुद को शिवपुरी का रखवाला (कोतवाल) बताया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें