धनराज गवली, शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर के मक्सी में भाजपा की सदस्यता अभियान से शुरू हुआ विवाद बुधवार रात को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। नगरपति हनुमान मंदिर के पास पुराने थाने के सामने दो पक्षों में गाली-गलौज हुई, और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। पथराव के दौरान ही फायरिंग भी की गई । इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इंदौर रेफर किया है।

तेज रफ्तार का कहर: डंपर ने युवक को कुचला, आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम 

इधर विवाद के बाद पुलिस ने मैदान संभाल लिया और शाजापुर जिले का फोर्स भेजा गया। मक्सी मे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया है। इधर शाजापुर के जिला अस्पताल में भी भारी संख्या में घायलों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई है। अचानक हुए विवाद के बाद मक्सी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों में बाजार पूरी तरह बंद हो गया। 

भैंस बांधने को लेकर खूनी संघर्ष: एक पक्ष ने दूसरे पर बरसाई दनादन गोलियां, दो गंभीर घायल 

मक्सी में हुए विवाद में जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में एक की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने अमजद (40) पिता मजीद खां को मृत घोषित कर दिया। जबकि भर्ती किए गए घायलों में जुनेद खां (45) पिता साबीर खां, इकबाल खां (48) पिता मुसव्वर खां, अल्ताफ (26) पिता साजिद और अबु अजहर (24) पिता शाबीर को इंदौर रेफर कर दिया गया। जबकि अरबाज पिता शकील, रेहान पिता इरशाद, लक्की पिता आरिफ का उपचार शाजापुर के जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह था मामला 

दरअसल मक्सी में 23 सितंबर सोमवार को देर रात बल्डी मोहल्ले पर बीजेपी सदस्यता अभियान चला रहे युवक समीर मेव पर इसी मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों ने घर में घुसकर लाठी और रॉड से हमला कर दिया था। मारपीट की सूचना मिलने पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्रसिंह पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पहुंच गए। वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी यहां एकत्रित हो गए। कुछ देर तक यहां तनाव की स्थिति बनी रही। फिर दोनों पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाने पर पहुंच गए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m