रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में बदमाश बेखौफ हैं. उसमें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. ऐसा ही एक मामला दतिया जिले से सामने आया है. जहां बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसका वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर, पुलिस मामला दर्ज करने में टालमटोल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों प्रॉपर्टी डीलर सुभाष गुप्ता से प्लॉट को लेकर बदमाशों का विवाद हुआ था. 9 सितम्बर को बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुस मारपीट और तोड़फोड़ की थी. जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने मामले की शिकायत थाने में की थी. जिस पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

इसे भी पढ़ें- ‘आपका बेटा रेप केस में फंस गया है’ साइबर ठगों ने पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को किया कॉल, मांगे 30 हजार, फिर…

कल फिर बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर एक के बाद एक 8 फायर किए. फायरिंग का वीडियाे सामने आया है. जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है कि पुलिस मामला दर्ज करने में टालमटोल कर रही है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. अब देखना होगा कि पुलिस केस दर्ज करती है या नहीं.

इसे भी पढ़ें- आर्मी अफसरों को बंधक बनाकर पहले लूटा, फिर महिला मित्र के साथ दरिंदों ने किया गैंगरेप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m