न्यायमुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले की बहुप्रतीक्षित 12 करोड़ की रेलवे फ्लाईओवर पिछले सात वर्षों से निर्माणाधीन है। निर्माण की गति धीमी होने के कारण यह अपनी निर्धारित समय सीमा को पूरा कर चुका है। धीमी गति से निर्माण के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फ्लाईओवर निर्माण का पांच बार भूमि पूजन किया जा चुका है मगर हकीकत में ब्रिज अब भी अधूरा है। नगरवासियों को काम पूरा कराने क्रमिक अनशन करना पड़ रहा है।

दरअसल जब से फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हुआ है तब से लेकर आज तक रेलवे क्रासिंग (फाटक) को बंद कर दिया है। फाटक बंद होने से जिला मुख्यालय दो हिस्सों में बंट गया है। एक ओर जिला अस्पताल, तहसील, जिला न्यायालय और महाविद्यालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थान हैं, तो दूसरी ओर बस स्टैंड, संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय और पुलिस लाइन स्थित है। रेलवे फाटक बंद होने से लोगों को आवश्यक कार्यों के लिए 6 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे समय और धन की बर्बादी हो रही है। जानकारी मोनू अग्रवाल, व्यापारी, आशीष त्रिपाठी, अनशनकारी और रमेश सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दी।

हाईकोर्ट परिसर में अंबेडकर प्रतिमा को लेकर विवादः बार एसोसिएशन ने विरोध में खोला मोर्चा, दूसरे पक्ष ने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H