इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में नकली पेय पदार्थ बनाने वाले के खिलाफ खाद्य एवं औषधि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी में किराना दुकान की आड़ में गंदगी के बीच कोल्डड्रिंक और पेप्सी बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए भेजे है। विभाग ने मशीनों को सील कर 61980 रुपए की 34,716 पेप्सी और कोल्ड ड्रिंक जब्त की है।

गर्मी शुरू होते ही कोल्ड ड्रिंक और बच्चों की पेप्सी में मिलावट रोकने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। खाद्य विभाग की टीम ने सिंधी कॉलोनी की गली नंबर 5 में स्थित खंडवा किराना पर छापा मारा। यहां बच्चों के लिए कोल्डड्रिंक्स और पेप्सी अलग-अलग फ्लेवर में तैयार कर बेचे जा रहे थे। पैकिंग में निर्माण और उपयोग की अंतिम तिथि नहीं थी। कई आवश्यक दस्तावेज के बारे में पूछने पर मालिक कोई जानकारी नहीं दे सका। लेबल कहां से छपकर आए, इसका भी कोई बिल नहीं मिला। इसके बाद टीम ने कोल्डड्रिंक व पेप्सी निर्माण बंद कराकर मशीन को सील कर दिया। स्टाक में मौजूद कोल्डड्रिंक व पेप्सी के छह नमूने जांच के लिए भेजे हैं।

कपड़ा व्यापारी से लाखों की ठगीः दुकानदार ने ऑनलाइन किए थे चार लाख 25 हजार ट्रांसफर, ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H