शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक के बाद एक बच्चे उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत लेकर परिजनों के पास आने लगे। देर रात 30 से अधिक बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिजनों ने बताया कि, पानी-पूरी खाने के बाद बच्चे बीमार हुए हैं।
यह है पूरा मामला
दरअसल, जिले के पिपल्या कला और बाजरोन गांव में शुक्रवार शाम पानी-पूरी (गोलगप्पे) खाने के बाद 30 से अधिक बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। सभी बच्चों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द और घबराहट जैसे लक्षण सामने आए। बताया जा रहा है कि, शाम करीब 5:00 बजे गांव में एक व्यक्ति बाइक पर गोलगप्पे बेचने आया था। गांव के बच्चों ने उसी से गोलगप्पे खाए। इसके कुछ घंटों बाद ही रात करीब 9:00 बजे से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।
ऐसे में परिजनों ने उन्हें तुरंत नजदीकी जीरापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रात 10:00 बजे के बाद एक-एक कर सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि, अस्पताल में देर रात तक इलाज चला और डॉक्टरों की टीम ने बच्चों को ड्रिप लगाकर हालत संभालने की कोशिश की। ग्रामीणों के अनुसार करीब 12:30 बजे तक अस्पताल में 30 से अधिक बच्चों को भर्ती किया जा चुका था।
कार्यालय में बैठने वाले शिक्षक अब जाएंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिए निर्देश…
नींबू, इमली और मसालों की जगह केमिकल वाला पानी?
एक ठेले वाले ने बताया कि, कई जगहों पर विक्रेता सस्ती और संदिग्ध सामग्री से पानी तैयार कर रहे हैं। जिसमें नींबू, इमली और मसालों की जगह केमिकल युक्त सिरप और घटिया पानी मिलाया जा रहा है। लेकिन अब तक इक लोगों पर न तो खाद्य विभाग की कोई जांच हुई, और न ही इन विक्रेताओं की सामग्री के नमूने लिए गए हैं। जिससे आज हालात इतने बिगड़ गए कि 30 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें