बालाघाट। कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए राहतभरी खबर है. शहर की समाजसेवी संस्था ने सिंगापुर से 30 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाई है. लगभग 21 लाख की अनुमानित लागत से मंगवाई गई यह मशीनें बालाघाट पहुंच गई है. इनमें 20 मशीनें 5 लीटर ऑक्सीजन और 10 मशीनें 10 लीटर ऑक्सीजन वाली है.
यह सार्थक कदम गुलमोहर फाउंडेशन ने उठाया है
यह सार्थक कदम सामाजिक सेवा में अग्रणी गुलमोहर फाउंडेशन ने कोविड-19 की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से जूझते मरीजों के लिए उठाया है. इससे ऑक्सीजन की कमी से जूझते मरीजों को उपाचर कराने अस्पताल तक पहुंचने में प्रायमरी मददगार के रूप में साबित होगी.
इसमें पल्स मीटर और नेबुलाइजेशन की भी सुविधा
सबसे खास बात यह है कि अब तक जिले में मंगवाई गई अन्य ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन से यह मशीन मरीजों के लिए बहुपयोगी है. अस्पताल तक मरीज के पहुंचने के लिए लग रही मशीन से ऑक्सीजन का डाटा मॉनिटर में न केवल नजर आयेगा बल्कि इसमें पल्स मीटर और नेबुलाइजेशन की भी सुविधा है.
मन में सेवाभावी सोच हो तो कोई प्रयास निष्फल नहीं होते
बालाघाट में सामाजिक सेवा से जुड़े गुलमोहर फाउंडेशन के समाज सेवक अनुराग चतुरमोहत ने ऑक्सीजन की कमी एवं परेशानियों को देखते हुए अपने सार्थक प्रयास से महज एक पखवाड़े में ही 30 मशीनों का इंतजाम किया है. संस्था ने यह बता दिया है कि यदि सच्चे मन और सेवाभावी सोच हो तो कोई प्रयास निष्फल नहीं होते है.
ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन को लेकर खबर से वाहवाही लूट ली
जिले में कई ऐसे भी है, जिन्होंने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन को लेकर खबर से वाहवाही तो लूट ली, लेकिन अब तक उनके द्वारा दी जाने वाली ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनों का पता नहीं और न जाने वह कब तक आयेगी. कब जिले के ऑक्सीजन से जूझते कोविड मरीजों को उसका लाभ मिलेगा.
Read More : शादी की खुशी में हर्ष फायर करना पड़ा मंहगा, दूल्हे के जीजा को लग गई गोली और फिर अस्पताल में हो गया तमाशा