राजगढ़। सालों से जर्जर सड़क पर चलने वाले पुलिस कॉलोनी के रहवासियों को अब परेशानी से मुक्ति मिल गई है. ढाई दशक से जर्जर सड़क मात्र 15 दिन में बनकर तैयार हो गई है. सड़क बनने से कॉलोनीवासियों को राहत मिली है. वहीं इस सड़क का नाम शहीद एएसआई अमृतलाल भिलाला के सम्मान में उनके नाम से जाना जाएगा.
बच्चों के साथ अधिकारियों ने काटा फीता
रविवार को कॉलोनी के बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, डॉ अनुष्का शर्मा, आरआई स्नेहलता चंदेल ने फीता काटकर सड़क का लोकार्पण किया. एसपी शर्मा ने बताया इस सड़क का नाम शहीद एएसआई अमृतलाल भिलाला के नाम से यह सड़क होगी. बच्चों ने अधिकारियों से पार्क में झूले लगाने की मांग की है. इस मौके पर ट्रैफिक प्रभारी योगेंद्र मरावी, दीपक रघुवंशी, सतीश यादव सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
15 दिन में ही सड़क बनकर तैयार
बता दें कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने पुलिस कॉलोनी सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. अधिकारियों के प्रयास से 15 दिन में ही सड़क बनकर तैयार हो गई.
कैंसर पीड़ित पुलिस कर्मी के घर मिलने पहुंचे एसपी
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा अपनी पत्नी के साथ रविवार को कैंसर से पीडि़त कर्मचारी (कुक) छोटलाल मेवाड़ा के घर मिलने पहुंचे. उन्होंने उनसे स्वास्थ्य और जारी उपचार के संबंध में जानकारी ली. बीमारी से ग्रस्त छोटे लाल एसपी को अपने घर में देखकर भावुक हो गए. उन्होंने भावावेश में एसपी को गले लगा लिया. एसपी ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.