हेमंत शर्मा, इंदौर। 70 करोड़ के एमडीएमए ड्रग मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. इस रैकेट में पकड़ाई मेहजबीन के विदेश कनेक्शन सामने आए हैं. इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि एमडीएमए ड्रग में पकड़े गए आरोपी पूर्व में गुलशन कुमार हत्याकांड में भी आरोपी रह चुका है. सभी आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय ने ‘भागवत’ और ‘ओवैसी’ का DNA बताया एक, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- सांप्रदायिकता की बात करते हैं ‘दिग्गी’

गिरफ्तार की गई महिला मेहजबीन शेख ने पिछले दिनों लॉकडाउन के समय इंदौर से 40 लाख की एमडीएमए ड्रग वीआईपी कारों के माध्यम से इंदौर से लेकर मुंबई में खपाई थी. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इन आरोपियों के तार अफगानिस्तान नारको टेररिज्म के साथ जुड़े हुए हैं. पिछले दिनों भी मेहजबीन दुबई दी गई थी. जिसके पासपोर्ट के आधार पर और भी जानकारी जुटाने में लगी है. साथ ही इनकी बैंक डिटेल और कॉल डिटेल भी पुलिस निकाल रही है.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स मामले में महिला सहित 4 और आरोपी गिरफ्तार

70 करोड़ के एमडीएमए ड्रग्स मामले में अब तक 56 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बीते दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुंबई से मामले में 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक महिला आरोपी भी शामिल है. पुलिस इन आरोपियों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन खंगालने के साथ ही अकाउंट व अन्य दस्तावेज की जांच भी कर रही है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने अब तक पूरे भारत में एमडी ड्रग्स को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की थी. पकड़ी गई महिला आरोपी मेहजबीन से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है. जो अन्य  आरोपी पकड़ाए हैं वे किसी ना किसी संस्था या मुंबई एनसीबी के मुखबिर बनकर ड्रग सप्लाई कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING : 70 करोड़ की ड्रग्स मामले में इन बॉलीवुड सितारों पर पुलिस कस सकती है शिकंजा, सम्राट से पूछताछ में कई नाम सामने आए